नमस्कार दोस्तों विगत कई वर्षों से आप टेलीविजन चैनल या सोशल मीडिया पर अक्सर गोदी मीडिया के बारे में सुनते होंगे। आखिर क्या है गोदी मीडिया ? तो हम यहां जानेंगे गोदी मीडिया के बारे में, साथ यह भी जानेंगे किसने यह नाम दिया।
गोदी मीडिया किसने नाम दिया ?
मीडिया के एक वर्ग को गोदी मीडिया नाम पूर्व में NDTV INDIA में रहे वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने नाम दिया है।
उनका तर्क था की जिस मीडिया को जनता के वास्तविक मुद्दों पर सरकार से सवाल करने चाहिए वह केवल सरकार की गुड़गांन और जनता के असल मुद्दों से ध्यान हटाकर जाति धर्म के कार्यक्रम में मस्त हैं।
अब शायद गोदी मीडिया क्या है इसका जवाब मिल गया होगा।
यानि देश के असल मुद्दों शिक्षा, बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्या पर कुछ नही बोलना और जिन मुद्दों से जनता का कोई सरोकार नहीं होने के बावजूद जबरन जाति धर्म के नाम पर कार्यक्रम करना।
साथ ही सरकार के प्रवक्ता की तरह जवाब की जगह बचाव में आ जाना विपक्ष को अहमियत ना देकर उनका उपहास करना यह सब गोदी मीडिया के श्रेय में आता है।
गोदी सेठ कौन है ? :
गोदी सेठ शब्द भी वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार का दिया शब्द है। जिसे उन्होंने अपने यूट्यूब आधिकारिक चैनल पर कार्यक्रम में कहा तथा इससे जुड़ा एक कार्यक्रम गोदी सेठ के नाम सन्देश भी किया।