EMT Course Details | प्रवेश जारी – 2024 | ऑनलाइन अप्लाई करें

नमस्कर दोस्तों हम यहां ईएमटी यानि इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशयन कोर्स के लिए योग्यता, अवधि, संस्थान और फ़ीस के बारे में जानेंगे।

मेडिकल आपातकालीन स्थिति में मरीजों के रख रखाव और देखभाल सहित आवश्यक दिशा निर्देश से जुड़े विषय पाठ्यक्रम में होते है।

इस कोर्स की अवधि 3 माह, 6 माह और 12 माह का होता है। तीन माह का कोर्स बेसिक होता है। वही 6 माह वाला इंटरमीडिएट स्तर और 12 माह का एडवांस लेवल का होता है।

सरकारी भर्ती या निजी हॉस्पिटल में अलग अलग राज्यों में नियम अलग अलग है। कही 3 या 6 माह तथा कई 1 वर्षीय मांगा जाता है।

इस कोर्स के लिए मिनिमम qualification, 10th पास होना चाहिए। उम्र सीमा की बाध्यता नहीं है।

अगर आप इस कोर्स को करने या जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन inquiry कर सकते हैं।

Click here for EMT COURSE ONLINE INQUIRY

यहां इस कोर्स के लिए फ़ीस 5000 से 15000 के बीच है। तथा यह भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान है।