नमस्कार दोस्तों हम यहां जानेंगे ऑनलाइन फॉर्म भरने के वेबसाइट के बारे में साथ ही sarkari website address के बारे में
ऑनलाइन फॉर्म क्या होता है ?
यहां ऑनलाइन फॉर्म का मतलब इंटरनेट के माध्यम से खुलने वाले वेबसाइट एड्रेस पर उपलब्ध फॉर्म से है। जहां हम अपने बारे में, शैक्षिक, कार्य अनुभव, सहित मांगी गई जानकारी दर्ज करते हैं।
ऑनलाइन फॉर्म कितने प्रकार के होते हैं ?
ऑनलाइन फॉर्म एक माध्यम होता है जो इंटरनेट के माध्यम से भरा जाता है। यह अलग अलग कार्य के लिए अलग अलग फॉर्मेट में होता है।
- जैसे – सरकारी या गैर सरकारी नौकरी के लिऐ ऑनलाइन फॉर्म।
- बैंक में नए खाते खोलने के लिए ऑनलाइन फॉर्म।
- स्कूल कॉलेज में admission के लिए
- टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने के लिए
- आधार कार्ड संशोधन के लिए आवेदन
- राशन कार्ड, पैन कार्ड, निर्वाचन कार्ड सहित अन्य
फॉर्मेट क्या होता है ?
यहां फॉर्मेट का मतलब set of rool से है यानी जिस कार्य को करने का पहले से यह तय कर लिया गया है की केवल इसी रूप मे स्वीकार से है।
जैसे – हमें ऑनलाइन आवेदन करते समय फ़ोटो या document upload करते समय बताया जाता है कि यहां फ़ोटो केवल JPG या PNG में था एक निश्चित HEIGHT व WIDTH में होना चाहिए।
या DOCUMENT केवल पीडीएफ फाइल में चाहिए
इसे फार्मेट का उदहारण कह सकते है।
ऑनलाइन फॉर्म वेबसाइट
ONLINE फॉर्म के लिए सबसे पहले यह जरूरी है कि आप को फॉर्म किस कार्य के लिए आवेदन करना है। उसे कन्फर्म करें।
तथा उस वेबसाइट को खोल ONLINE APPLY फॉर्म लिंक पर क्लिक करें तथा यहां मांगी जा रही JANKARI KO दर्ज KERE।
किसी भी ऑनलाइन फॉर्म आवेदन पत्र के लिए आपके पास वैध मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी अवश्य रखें साथ ही आधार, पैन व शैक्षिक योग्यता से जुड़े दस्तावेज, लेटेस्ट फ़ोटो जरूर रखें।
वेबसाइट FOR GOVERNMENT JOBS
हम यहां सरकारी नौकरी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण वेबसाईट को जानेंगे जहां नौकरी से जुड़े जॉब्स निकलते हैं।
सरकारी वेबसाइट की पहचान हम Domin Name के आखिर में लगने वाले .nic.in तथा .gov से कर सकते हैं।
साथ ही Manyata prapt यूनिवर्सिटी कालेज़ के लिए .ac.in होता है। और मान्यता बोर्ड बारहवी तक Domin me .edu होता है।