इलेक्ट्रो होम्योपैथी, कोर्स योग्यता, समय, फ़ीस, इंस्टीट्यूट : 2024, कैरियर के अवसर की पुरी जानकारी

BEMS Full Form, कोर्स, योग्यता, समय, फ़ीस, इंस्टीट्यूट, कैरियर के अवसर की पुरी जानकारी

नमस्कार, हम यहां बीईएमएस का FULL Form कोर्स, योग्यता, समय, फ़ीस, इंस्टीट्यूट, कैरियर के अवसर की जानकारी देखेंगे।

BEMS FULL FORM

बीईएमएस का English में FULL Form Bachelor of Electro Homeopathy Medicine and Surgery (बैचलर ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी) कहते है।

BEMS Course(बीईएमएस कोर्स): 

बीईएमएस कोर्स 04 वर्ष 06 माह का होता है।जिसमें 04 वर्ष का पढ़ाई व 06 माह का इन्टरशिप शामिल है।

BEMS Course Syllabus:

इस कोर्स के सेलेब्स में नीचे दिए गये पाठ्यक्रम शामिल होते है। या कुछ अन्य संस्थान में भिन्नता भी हो सकता है।

  • BEMS Syllabus for First Year

एनाटॉमी -1

शरीर क्रिया विज्ञान -1

भोजन और स्वच्छता

इलेक्ट्रो-होम्योपैथी-फार्मेसी

  • BEMS Syllabus for Second Year

एनाटॉमी -2

शरीर क्रिया विज्ञान -2

इलेक्ट्रो-होम्योपैथी (मटेरिया-मेडिका)

विकृति विज्ञान

  • BEMS Syllabus for Third Year

इलेक्ट्रो-होम्योपैथी और चिकित्सा का अभ्यास – 1

स्त्री रोग

ई.एन.टी.

नेत्र विज्ञान

BEMS Syllabus for Fourth Year

इलेक्ट्रो-होम्योपैथी और चिकित्सा का अभ्यास -2

शल्य चिकित्सा

चिकित्सा न्यायशास्त्र

बाल रोग और प्रसूति

BEMS Course Eligibility(बीईएमएस कोर्स योग्यता) :

इस कोर्स के लिये 10+2 यानि 12वी होना आवश्यक है।साथ ही कुछ संस्थान में दाखिला के लिए 12 वी में बायोलॉजी होना अनिर्वाय है।

BEMS Course Fees(बीईएमएस कोर्स फ़ीस):

इस कोर्स की फ़ीस की बात कही जाये तो अलग-अलग संस्थानों में पुरे 04 वर्ष की फीस 60 से 1,20000(एक लाख बीस हजार)या इससे अधिक तक हो सकता है।

Click for BEMS Inquiry

BEMS Course Institute(बीईएमएस कोर्स इंस्टीट्यूट):

इस कोर्स को कराने के लिये संस्थानों की भरमार है।लेकिन अगर आप इस कोर्स को करने के इच्छुक है तो आपको जानकारी साझा कर रहे।

एक संस्थान जो यूपी के जनपद गाजीपुर में स्थित है।

साथ ही यह संस्थान भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है।जहां तकनीक कोर्स के अलावा मेडिकल से जुड़े BEMS, CMS & ED और DNYS कोर्स कई वर्ष से संचालित है।

जहां BEMS के लिये फ़ीस भी 01 वर्ष के लिये मात्र 16000(सोलह हज़ार) रुपये है। साथ ही यह संस्थान स्टूडेंट द्वारा एक बार वर्ष की फ़ीस देने में सक्षम नही होने पर उन्हें किस्तों भी देने की सुविधा देता है।

B.E.M.S Online Admission Open for-2023

आप नीचे दिये गये बटन लिंक पर क्लिक कर इंक्वायरी कर सकते है।

Click for BEMS Inquiry

BEMS Course Career (बीईएमएस कोर्स कैरियर):

इस कोर्स को लेकर सबसे बड़ा सवाल कैरियर को लेकर होता है। इस कोर्स के उपरांत आप के लिये निम्न अवसर मिलते है।जैसे

  •  सहायक चिकित्सक
  •  मेडिकल कोर
  •  स्वास्थ्य दावा प्रबंधक
  •  शिक्षक / व्याख्याता
  •  होम्योपैथिक चिकित्सक

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी :

इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा विज्ञान के माध्यम से दवाइयों का निर्माण करना सिखाया जाता है। जिसमेंप् सिर्फ पेड़ पौधों के अर्क का प्रयोग करके दवाइयां तैयार की जाती है।

इस कोर्स में प्राकृतिक तरीकों से इलाज करना ही मुख्य है। इसमें इलाज के समय जानवर या दूसरे खनिज स्तोत्र का प्रयोग नहीं किया जाता है।

तथा इस पद्धति से तैयार की गई दवाइयों के सेवन और थेरेपी से किसी प्रकार की साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। यह पूरी तरह से सुरक्षित होते है।

Tag : इलेक्ट्रो होम्योपैथी कोर्स फीस, इलेक्ट्रो होम्योपैथी रजिस्ट्रेशन, BEMS Course Fees, इलेक्ट्रो होम्योपैथी उत्तर प्रदेश, BEMS Course Details in Hindi, BEMS degree Certificate, BEMS Course fees in up, BEMS Full form in Hindi,

bems course fees near Varanasi, Uttar Pradesh,
bems course fees near Jaunpur, Uttar Pradesh,
bems course fees in hindi,
bems course fees near lakhimpur, uttar pradesh,
bems course fees in private college,
bems course fees near prayagraj, uttar pradesh,
bems course fees in bihar,

bems course institute near Varanasi, Uttar Pradesh,
bems course institute near Jaunpur, Uttar Pradesh,
bems college in lucknow,
bems college in muzaffarpur,
bems college in meerut,
bems course fees in hindi,
bems college list,

2 thoughts on “इलेक्ट्रो होम्योपैथी, कोर्स योग्यता, समय, फ़ीस, इंस्टीट्यूट : 2024, कैरियर के अवसर की पुरी जानकारी”

Leave a Comment