नमस्कार, आप यहां योगा से समन्धित कोर्स की जानकारी के लिये पहुँचे है।आपका स्वागत है।हम यहां योग से सभी कोर्स उसकी फीस, समय, संस्थान के बारे में बारीकी से जानेंगे।
अगर आप एक योगा टीचर, ट्रेनर अथवा योगा के बारे में जानकारी रखते है या आप योगा से जुड़े कोर्स कर अपने कैरियर बनाना चाहते है। तो यह आपके लिये शानदार पोस्ट साबित हो सकता है।
योगा कोर्स (Yoga Courses):
- योग में डिप्लोमा (Diploma in Yoga)
- योग में सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course in Yoga)
- पीजी डिप्लोमा कोर्स (PG Diploma in Yoga)
- योग टीचर ट्रेनिंग कोर्स (Yoga Teacher Training Course)
योग में डिप्लोमा (Diploma in Yoga):
योग में डिप्लोमा कोर्स 12वी के बाद किया जा सकता है।जो 01 वर्षीय एव 02 वर्षीय होता होता है।जिसकी फ़ीस 01 वर्षीय के लिये 4500* से 6000* हज़ार तक और 02 वर्षीय डिप्लोमा के लिए 7000* हज़ार से 8000* तक हो सकता है।
योग में सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course in Yoga) :
योग में सर्टिफिकेट कोर्स 01 माह से 06 माह के बीच का होता है।
जिसमें निम्न कोर्स शामिल होते है।
- योग फाउंडेशन कोर्स
- अष्टांग योग
- प्राणायाम योग
- आसन
- मुद्रा
- षट्कर्म
- प्रत्याहार
- ध्यान व समाधि, आदि शामिल है।
यह सभी सर्टिफिकेट कोर्स है जिनके लिये 10 वी एवं फाउंडेशन कोर्स के लिये बिना 10 वी के भी कर सकते हैं।इसकी फीस 1600* से 3500* के बीच होता है।
Online Inquiry for Yoga Courses
पीजी डिप्लोमा कोर्स (PG Diploma in Yoga):
योग में पीजी डिप्लोमा के लिये स्नातक होना चाहिये यह 01 वर्षीय कोर्स होता है।जिसकी फीस 5000* से 7000* के बीच हो सकता है।
योग टीचर ट्रेनिंग कोर्स (Yoga Teacher Training Course) :
इस कोर्स का प्रारूप विशेष रूप से योग टीचर ट्रेनिंग के लिये बनाया गया है।जो स्नातक के बाद किया जा सकता है। और यह 01 वर्षीय होता है।तथा इसकी फीस 5000* से 7500* के बीच हो सकता है।
हमनें यहां लगभग योग से जुड़े सभी कोर्स के बारे में बताया है अब बारी है योग संस्थान की तो इससे जुड़े संस्थान हर शहर में मौजूद है।
लेकिन हम यहां यूपी के जनपद गाजीपुर के एक संस्थान के बारे में बतायेंगे जो 10 वर्ष से अधिक से सक्रिय है।
जहां ऑनलाइन व ऑफलाइन कोर्स की सुविधा व भारत सरकार के विभन्न मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त व पंजीकृत संस्थान है।जहां 5000 हज़ार से अधिक विद्यार्थी,युवा, युवती प्रशिक्षण प्राप्त चुके है।
साथ ही सैकड़ो लोग सरकारी, गैर सरकारी, व संविदा पर अपनी सेवाएं देकर रोजगार से जुड़ चुके है।
*ऊपर दी गयी कोर्स फ़ीस की पूरी जानकारी इसी संस्थान के है।
आप कोर्स के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर इंक्वायरी कर सकते है
Online Inquiry for Yoga Courses
योग सर्टिफिकेट कोर्स ऑनलाइन :
जी, हां ऑनलाइन inquiry करें।
online yoga certification course by government of india, best online yoga teacher, training certification in india, best online yoga courses in india, 200 hour yoga teacher training online india, yoga teacher training course, affordable online yoga teacher training, yoga teacher training course fees, government yoga courses online,