नमस्कर दोस्तों PET-2022 के माध्यम से UPSSSC द्वारा नेत्र परीक्षण अधिकारी(Eye Testing Officer) के 157 पदों पर अस्थाई नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली गई है। जिसका मुख्य परीक्षा आयोजित के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई से शुरु होंगे।
योग्यता :
नेत्र परीक्षण अधिकारी(Eye Testing Officer) के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए जैसे
- विज्ञान के साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो।
- उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा संकाय यानि यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी) या इस निमित सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य संस्था से नेत्र विज्ञान (ओप्थोमोलोजी), दृष्टिमिति (आप्टोमोट्री) या अपवर्तन (रिफ्रैक्शन) में डिप्लोमा या प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।