UPPSC OTR रजिस्टेशन की पूरी जानकारी, otr.pariksha.nic.in से होगा OTR की पूरी प्रक्रिया

नमस्कार दोस्तों हम यहां यूपी सरकार द्वारा यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) के लिए ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया को OTR के तहत जोड़ने, के लिए जारी नया OTR पोर्टल के बारे में जानेंगे।

OTR FULL FORM :

OTR का FULL FORM ONE TIME REGISTRATION या हिन्दी में इसे एकल अवसरीय पंजीकरण कहते हैं।

OTR KYA HAI :

OTR एक ऑनलाइन व्यस्था है जहां प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े अभ्यार्थियों को अपनी व्यक्तिगत विवरण व शैक्षिक योग्यता, एड्रेस, फ़ोटो व सिग्नेचर एक बार जानकारी दर्ज करनी होती है।

ओटीआर व्यस्था यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा आधिकारिक रुप से 03 जनवरी 2023 से शुरू किया गया है।

इसके पूर्व यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा भी ओटीआर व्यस्था शुरू किया गया है।

वहीं भारत सरकार के मंत्रालयों में भर्ती प्रक्रिया कराने वाले कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में भी OTR व्यस्था संचालित है।

OTR से फायदा (Benefits of OTR) :

  • OTR व्यस्था शुरू होने से प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े अभ्यार्थियों की समय की बचत होगी।
  • आवेदक को अपना व्यक्तिगत विवरण केवल एक बार ही दर्ज करना पड़ेगा।
  • यहां आवश्यकता पड़ने पर व्यक्तिगत जानकारी और फ़ोटो, हस्ताक्षर कभी भी अपडेट कर सकते हैं।
  • आयोग के विभन्न भर्तियों में आवेदन करते समय केवल OTR द्वारा जारी रजिस्टेशन नंबर से लॉगिन करने पर पहले से दर्ज जानकारी स्वत: प्रदर्शित हो जायेगी।

UPPSC OTR Registation Process:

ओटीआर रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यार्थी को एक वैध ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, आवश्यक होगा।

OTR E-FORM में  रजिस्ट्रेशन के लिऐ अभ्यर्थी का नाम, जेंडर, कैटेगरी, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, और डोमिसाइल स्टेट का विकल्प भरना होगा।

रजिस्टेशन प्रक्रिया पूरी होने पर अब अभियार्थी को OTR नंबर जेनरेट होगा।

इसके बाद लॉगिन करना होगा यहां लॉगिन के लिए ईमेल आईडी,OR MOBILE NUMBER, OR OTR नंबर दर्ज करना होगा। तथा जिसके बाद 6 डिजिट का ओटीपी आने पर दर्ज कर लॉगिन कर सकते हैं या पासवर्ड दर्ज कर भी लॉगिन कर सकते हैं।

लॉगिन के बाद

  • Personal Details
  • Other Person Details
  • Academic Details
  • Photo and Signature details

Note : ओटीआर नंबर जारी होने के बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में संशोधन नहीं कर सकता।

otr registration, upsc otr kya hai in hindi, otr login, otr full form, uppsc otr, uppsc otr registration, otr last date

Leave a Comment