सरकार द्वारा लिये गये निर्णय को अधीनस्थ विभागों में सम्प्रेषित कराने अथवा सरकार के नये निर्णय या परिवर्तन/संशोधन के जारी आदेश पत्र को शासनादेश (Government Order) GO कहते है।
शासनादेश जारी कौन करता है ?
सरकार के निर्णय को शासनादेश के रूप में जारी करने का कार्य सचिव स्तर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी करते है।जो प्रमुख सचिव, संयुक्त सचिव,अतरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी हो सकते है।
किस प्रकार के शासनादेश जारी होते है ?
शासनादेश(GO) में सरकार के नीतिगत निर्णय, वित्तीय स्वीकृति, वेतन भत्ते, सेवा नियम संबंधित जानकारी सहित अन्य होते है।
शासनादेश का प्रारूप :
सरकार द्वारा जारी शासनादेश के एक प्रारूप होता है जो उसी अनुसार जारी होते है।जैसे यह एक वित्तिय स्वीकृति है। :
वितीय स्वीकृति
संख्या-10/2021/225/*#12/2006
प्रेषक
XYZ
संयुक्त सचिव
प्रदेश शासन
सेवा में
आयुक्त एवं निदेशक
विभाग का नाम
लखनऊ
विषय – XXX
महोदय,
उपरोक्त विषय के बारे में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि*********
भवदीय
XXX
संयुक्त सचिव
यूपी सरकार द्वारा जारी शासनादेश कैसे देखे :
अगर आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश को देखना चाहते है तो आप 01 जनवरी 2015 के बाद जारी सभी शासनादेश को ऑनलाइन देख व सत्यापित कर सकते है।
इसके लिये आपको सरकार के आधिकारिक वेबसाइट www.shasanadesh.up.nic.in पर जाकर देख व डाऊनलोड कर सकते है।
शासनादेश सत्यापित कैसे करे ?
आज के डिजिटल समय मे लोगों के कार्यों में काफी सहूलियत होती है तो कुछ लोग जानबूझकर भ्रामक ख़बर भी फ़ैलाते है।
इस लिये सरकार ने शासनादेश की सत्यता पुष्टि के लिये www.shasanadesh.up.nic.in साइट पर एक विकल्प शासनादेश सत्यापित करने का विकल्प दिया है।जहां आप विभाग का चयन तथा शासनादेश(GO) संख्या दर्ज कर पुष्टि कर सकते है।