नमस्कार दोस्तों हम यहां क्यूआर कोड यानी क्विक रिस्पांस कोड के बारे में जानेंगे आखिर यह क्या होता है इसका लाभ क्या है और कैसे बनाया जाता है।
QR Code :
QR का फुल फॉर्म क्विक रिस्पांस(Quick Response) होता है जिसे हम आम बोलचाल की भाषा में क्यूआर कोड कहते हैं।
जिसका प्रयोग हम वर्तमान समय में
- UPI से भुगतान करने,
- Wifi को connect करने
- रेल या हवाई टिकट बुकिंग को पुष्टि करने
- परीक्षा हॉल टिकट पर यूनिक आईडी पुष्टि के लिए QR Code का प्रयोग होता हैं।
Benefit of QR Code 2023:
क्यूआर कोड से बड़ा लाभ यह है कि महत्वपूर्ण जानकारी को संरक्षित रख कर मोबाइल स्कैनर द्वारा स्कैन करने पर तत्काल जानकारी सामने आ जाता हैं।
How to Generate QR Code Online or with App:
QR Code जेनरेट करने के लिए आप अपने मोबाइल या डेस्कटॉप अथवा लैपटॉप के ब्राउजर में जाकर गूगल में क्यूआर कोड जेनरेट सर्च कर, सामने आए वेबसाइट लिंक पर क्लिक कर, दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में अपनी QR Code में दिखने वाली जानकारी दर्ज करें। तथा जेनरेट QR Code पर क्लिक करें।
यही कार्य आप प्ले स्टोर से app स्टॉल कर के भी कर सकते हैं।
साथ ही ऑनलाइन भुगतान के लिए QR Code आप अपने यूपीआई app के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं जो default बना रहता है।