नमस्कार दोस्तों हम यहां UPSSSC द्वारा PET-22 के द्वारा निकाले गये प्रवर्तन कांस्टेबल के कुल 477 पदों के निकाली गयी भर्ती के चयनित सिपाही के कार्य, सैलरी सहित के बारे में जानेगे।
Enforcement Constable Work :
प्रवर्तन को इंग्लिश में Enforcement कहते है इनका कार्य जिले के ARTO कार्यालय के प्रवर्तन का कार्य देख रहे अधिकारी के साथ कार्य होता है। जो एरिया में अचानक वाहनों की कागज़ी व मानक कि जाँच करते है। कमी पाये जाने पर वाहन पर चालान या सीज की कार्यवाही करते है।उस दौरान प्रवर्तन कांस्टेबल का कार्य वाहनों को अधिकारी के निर्देशानुसार रोकते है।
Enforcement Constable Salary in UP :
- वेतन बैण्ड : 5200-20,200
- ग्रेड पे : 1900
- मैट्रिक्स लेवल -2