जाने NTA क्या है ? | राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के कार्य | क्यों है बेहतर ?

नमस्कार, आप यहां NTA यानि National Testing Agency जिसे हिन्दी मे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी कहते है।इसके बारे में जानेंगे।

इसका गठन क्यों हुआ और यह वर्तमान में क्या कार्य कर रहा है।

National Testing Agency (NTA) के गठन को मंजूरी नवम्बर 2017 में कैबिनेट ने दी थी। जिसका कार्य केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों सहित मेडिकल,IIT, Management, की प्रवेश के लिये ONLINE परीक्षा आयोजित कराना है।

अभी वर्तमान में NTA एक दर्जन से अधिक परीक्षा का आयोजन करता है।जिसमें लाखों अभ्यार्थी भाग लेते हैं।

  • आईआईटी जेई (IIT JEE)
  • CUET (Common University Entrance Test)
  • DU (Delhi University )
  • JNU (Jawaharlal Nehru University Entrance Test)
  • CMAT (Common Management Admission Test)
  • UGC NATIONAL ELIGIBILITY TEST
  • ICAR ENTRANCE EXAM
  • HOTEL MANAGEMENT JOINT ENTRANCE EXAM
  • JOINT CSIR
  • NEET (UG),(PG)
  • IIFT
  • GRADUATE PHARMACY APTITUDE TEST

NTA द्वारा परीक्षा का एकीकरण आयोजन से अभ्यर्थियों को काफी समय और धन की बचत हुई है।

जैसे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिये अलग अलग राज्यों के साथ AIPMT के लिये आवेदन करना होता था।

परन्तु अब कुछ संस्थाओं को छोड़ एक ही NEET की प्रवेश परीक्षा मेडिकल के लिये देश भर आयोजित होता है।जिससे अभ्यर्थियों को काफी राहत मिलता है।

साथ ही देश भर के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एड्मिशन के लिये कई आवेदन नहीं करना पड़ता अब केवल CUET एग्जाम के तहत आप आवेदन करते है।

Full form kya hai : 

Full form in EnglishFull form in Hindi
NTANATIONAL TESTING AGENCYराष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी
TPCTEST PRACTICE CENTERटेस्ट अभ्यास केंद्र
NEETNational Eligibility Cum Entrance Testराष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा
UGUnder Graguateस्नातक
PGPost Graduateस्नाकोत्तर
CBSECENTRAL BOARD OF SECONDRY EDUCATIONकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
JEEJoint Entrance Examinationसंयुक्त प्रवेश परीक्षा
CMATCommon Management Admission Testसामान्य प्रबंधन प्रवेश परीक्षा
AICTEAll India Council for Technical Educationअखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद
MOEMinistry of Educationशिक्षा मंत्रालय
GPATGRADUATE PHARMACY APTITUDE TEST
NETNational Eligibility Testराष्ट्रीय पात्रता परीक्षा
OBCOther Backward Classesअन्य पिछड़ा वर्ग
PwDpersons with disabilityविकलांगता वाले व्यक्ति
AIUAssociation of Indian Universitiesभारतीय विश्वविद्यालयों का संघ
CSIRCouncil of Scientific & Industrial Researchवैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद
HRDGHuman Resource Development Groupमानव संसाधन विकास समूह
SWAYAMStudy Web of Active learning by Young and Aspiring Mindsयंग और एस्पायरिंग माइंड्स द्वारा सक्रिय सीखने के अध्ययन का अध्ययन
ARPITAnnual Refresher Programme in Teachingटीचिंग में वार्षिक रिफ्रेशर कार्यक्रम
NRCsNational Resource Centresराष्ट्रीय संसाधन केंद्र
NCHMNational Council for Hotel Managementहोटल प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय परिषद
ICARIndian Council of Agricultural Researchभारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
IGNOUINDIRA GANDHI NATIONAL OPEN UNIVERSITY
JNUJAWAHARLAL NEHRU UNIVERSITYजवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
IIFTIndian Institute of Foreign Tradeभारतीय विदेश व्यापार संस्थान
Full form in Hind & English

NEET- UG : 2022-23 Online Apply:

Faq : neet kya hai, ug kya hai, pg kya hai, gpat full form, jnu full form, cmat kya hai, cmat full form, nta kya hai, nta full form hindi, tpc full form,cuet full form, how to apply central University, pariksha agency, rashtriya pariksha agency,

1 thought on “जाने NTA क्या है ? | राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के कार्य | क्यों है बेहतर ?”

Leave a Comment