नमस्कर दोस्तों हम यहां यूपी में मुख्य सेविका के पद पर निकली भर्ती, इनके कार्य, और चयन प्रक्रिया के बारे में जानेंगे।
मुख्य सेविका पद क्या है ? :
मुख्य सेविका पद बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत आता है। जिन्हें आम बोल चाल की भाषा में सुपरवाइजर कहते है। जिन्हें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रिपोर्ट करती है।
चयन प्रक्रिया :
अभी वर्तमान में मुख्य सेविका का चयन प्रक्रिया UPSSSC यानि यूपी अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वर्ष में आयोजित होने वाले PET EXAM यानि प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट में सफल और भर्ती सीटों के अनुसार मुख्य परीक्षा में सफ़ल और मेरिट के आधार पर चयन होता है। यह केवल महिलाओं के लिए पद होता है।
योग्यता :
मुख्य सेविका पद के लिए योग्यता में समाज शास्त्र या समाज कार्य, अथवा गृह विज्ञान, अथवा पोषण और बाल विकास साथ कला में स्नातक होना चाहिए।
आयु सीमा :
21 से 40 वर्ष तक, वही आरक्षित वर्ग को नियमानुसार 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिलती है।
वेतन :
ग्रेड पे Rs. 5200-20200 + Rs. 2800, यानि शुरुआत में वेतन 22 हज़ार के करीब हो सकता है।
मुख्य सेविका के कार्य :
सुपरवाइजर को गांव या वार्ड में नियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रिपोर्ट करती है तथा सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों और अन्य वस्तुओं को वितरित के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दिए गए वस्तुओं का रिकॉर्ड सहित निगरानी करती है।तथा अपने ऊपर के अधिकारी सीडीपीओ को रिर्पोट करती है।