नमस्कर दोस्तों हम यहां समूह ग के अन्तर्गत आने वाले कनिष्ट सहायक(Junior Assistant) पद के बारे में जानेंगे
कनिष्ट सहायक(Junior Assistant) को आम बोल चाल की भाषा में क्लर्क या बाबु कहते है। जिनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका सभी सरकारी या गैर सरकारी विभाग में होता है।
यूपी में राज्य सरकार के लगभग सभी विभागों में कनिष्ट सहायक(Junior Assistant) होते है। जिनका चयन प्रक्रिया के लिए अभी वर्तमान में यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ज़िम्मेदारी है।
जो हर वर्ष PET (Preliminary Eligibility Test) के माध्यम से सफल अभ्यार्थियों का भर्ती सीटों के अनुसार 15% तक अभ्यार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए मौका देते है।
कनिष्ट सहायक(Junior Assistant) Eligibility :
इसके लिए योग्यता में इंटरमीडिएट और निलेट द्वारा CCC होना चहिए साथ ही हिन्दी और इंग्लिश टाइपिंग में 25 तथा 30 शब्द प्रति मिनट न्यूनतम होना चाहिए।
वेतन की बात करें तो इनका ग्रेड पे 5200 होता है इस तरह इनकी शुरुआत में सैलरी 25 से 30 हज़ार के बीच हो सकता है।