नमस्कार दोस्तों हम यहां ई-मालखाना मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर के बारे में जानेंगे जो देश के लगभग सभी राज्यों में पुलिस द्वारा प्रयोग होना शुरु हो चुका है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नेशनल पुलिस मिशन के तहत 2020-21 में पूरी प्लान के तहत मालखाना मैनेजमेंट सिस्टम विकसित सॉफ्टवेयर कराया जिसका उद्वेश्य पुलिस द्वारा जांच के दौरान बरामद सबूतों, जप्त किए गए सामानों को प्रबंधन करने और ट्रैकिंग सिस्टम के तहत जोड़ना रहा।
मलखाना क्या है ?:
मालखाना , दो फारसी शब्दों मल यानि संपत्ति, खाना यानि स्थान से बना है। जिसे हम कह सकते है ऐसा स्थान जहां संपत्ति रखी जाती हो उसे मालखाना कह सकते हैं।
कैसे करता है कार्य :
इस सॉफ्टवेयर में पुलिस द्वारा बरामद या जप्त वस्तु या संपत्ति को दर्ज किया जाता है। साथ ही यह अगर किसी केस से जुड़ा है तो वो डिटेल दर्ज कर QR या बारकोड जनरेट कर प्रिंट निकाल जप्त या बरामद वस्तु पर चिपकाया जाता है।
जरूरत पड़ने पर QR या Barcode को स्कैन कर डिटेल देखा जा सकेगा।
पहले जहां थानों में इसके लिए अलग रजिस्टर होता था अब यह ऑनलाइन रिकॉर्ड बन गया है।
लाभ :
यहां पर दर्ज सभी रिकॉर्ड आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा साथ ही सबसे बड़ा फ़ायदा वाहनों के सम्बन्ध में है। जैसा की हम देखते है थानों पर भारी पैमाने पर वाहन पड़े रहते हैं। इनका रिकॉर्ड सिस्टम में पड़ने पर आसानी से पता केर सकते है।