नमस्कार दोस्तों हम यहां डीएमएलटी (DMLT) डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी कोर्स के बारे में जानेंगे।
आज के वर्तमान समय में कोई भी डॉक्टर या हॉस्पिटल मरीज की सही ईलाज व समस्या की पुष्टि के लिए पैथालॉजी जांच अवश्य कराते है जिनमें ब्लड, यूरिन या बलगम शमिल है।
जहां जांच से मरीज की असली समस्या का पता चलने पर सही उपचार और लाभ होता है।
इस कारण पैथालॉजी से जुड़े डीएमएलडी डिप्लोमा कोर्स की महत्व बढ़ जाता है। जो एक मेडीकल क्षेत्र में शानदार पाठयक्रम है। जिसे करने के बाद आप अपना स्वय का पैथालॉजी या किसी निजी अस्पताल के पैथालॉजी में सेवा दे सकते है।
DMLT Course Eligibility:
DMLT Course के लिए 10*th या 12th PCB के साथ पास होना चाहिए।
Age Limit:
Minimum 17 year, No Maximum Age Limit.
DMLT Course Duration:
यह डिप्लोमा पाठ्यक्रम 02 वर्षीय होता है।
Recognised institute for DMLT Course:
हम यहां मान्यता प्राप्त संस्थान* की जानकारी साझा कर रहे हैं जो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है और विगत 10 वर्ष से भी अधिक समय से संचालित है।
जहां डीएलएमटी कोर्स की फ़ीस केवल 15 हज़ार से 25 हज़ार के बीच है।
आप और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ऑनलाइन इंक्वायरी कर सकते
हैं।
Click for DMLT Course Inquiry
Online admission Open for DMLT Course:
अगर आप डीएमएलसी डिप्लोमा कोर्स में ऑनलाइन एडमिशन लेना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अप्लाई करें